
*आये दिन टूट कर गिरते रहते है तार
कोन/सोनभद्र-गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में जर्जर तार का गिरना शुरू हो गया बता दे कि क्षेत्र में लगभग 1985 में विधुतीकरण का कार्य हुआ था तब से लेकर आज तक क्षेत्र के अधिकांश हिस्से के तार कमजोर हो चुके है और लोड क्षमता बढ़ने से तार अपने आप गिरने लगते है जिससे कभी चलती लाइन में गिरने से किसी का घर मकान जल जा रहा है तो कभी घरेलू जानवर चपेट में आ जा रहे है तो कभी इंसान को भी जर्जर तार गिरने से करेंट लगने का डर बना रह रहा है बुधवार को रामगढ़ बाजार में इलाहाबाद बैंक के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट की तार टूट कर गिर गया जिससे बैंक से आ रहे कुछ लोगो ने भागकर जान बचाई नहीं तो बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता था ग्रामीणों ने क्षेत्र के बाजार व भीड़ भाड़ इलाके के जर्जर तार को बदलवाने की जिलाधिकारी से मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal