सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके ऊचडीह गांव में एक अधेड़ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।
इस मौत पर मृतक की पत्नी का आरोप है उसका पति 20 वर्ष से अलग रहता था अब उसकी मौत कैसे हुई उसे नही पता है कौन मारा है नही मालूम वही गांव के लोगो का कहना है कि यह ओझाई करता था उसके शरीर पर चोट के निशान है जिससे यह लग रहा है कि हत्या किया गया है। वही पुलिस का कहना है कि वृद्ध व्यक्ति घर में चारपाई पर सोया था जहां चादर पर खून लगा हुआ था शरीर पर चोट के निशान है जिससे हत्या प्रतीत होता है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। मृतक व्यक्ति द्वारा ओझाई करने के प्रश्न पर पुलिस अधीक्षक का कहना था का मामले की जांच जा रहा है जो भी बात होगी सामने लाया जाएगा।
सोनभद्र में रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के उचडीह गांव में राजमनी पुत्र सीताराम 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसकी जानकारी परिजनों को होने पर कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक व्यक्ति का किसी से कोई विवाद नही था वह झाड़फूंक करता था । वही मृतक की पत्नी ने बताया 20 साल से उसका पति अलग रहता था अब कौन मारा कैसे मरा उसे नही मालूम।
इस घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि राजमणी पुत्र सीताराम 65 वर्ष रात में घर के अंदर चारपाई पर सोए थे जहां चादर पर खून लगा हुआ मिला है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है । गांव के चौकीदार ने बताया है कि यह अपने परिवार से अलग घर के पास में ही रहता था जिसका घर के लोगो से आये दिन झगड़ा होता था । जिसकी जांच किया जा रहा है अब यह ओझाई करता था जो जांच में स्पष्ठ हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

