
*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के सीएसआर विभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्वों के तहत आसपास की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्यूटीशियन एवं हेयर स्टाइल प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ बुधवार को वर्तिका भवन में संपन्न हुआ । बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनने, अपने परिवार की सहायता करने, आत्म सम्मान की जिंदगी जीने तथा समाज में उचित स्थान पाने हेतु स्वरोजगार को आवश्यक बताया । उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के माध्यम से आयोजित एवं 14 मई 2019 तक चलने वाले उक्त प्रशिक्षण में कुल 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । मुख्य अतिथि महोदया ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट भी उपलब्ध ।
वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश भारद्वाज ने स्वागत संबोधन किया तथा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की । उद्यमिता विकास संस्थान के वाराणसी केंद्र से पधारे हुए प्रोग्राम अधिकारी आर बी मिश्रा ने कार्यक्रम के तकनीकी एवं प्राथमिक जानकारी से प्रतिभागियों को अवगत कराया । उनके द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा । एनटीपीसी सीएसआर विभाग महिलाओं, बालिकाओं तथा बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है । उक्त अवसर पर वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्षा रश्मि चौकसे, माधवी रमेश, देबामित्रा सिंघाराय, मधु श्रीवास्तव, गीता सिंह आदि उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal