
दुद्धी/सोनभद्र अमवार में बहुउद्देश्यीय कनहर सिचाई परियोजना के निर्माण कार्य पर अब नक्सलियों के पैनी नजर ने प्रशासन के होश उड़ा दिये जब सुंदरी ग्राम प्रधान अनिता देवी के नाम पर जान से मारने की धमकी दे डाली जिसके जांच में तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा एवं कोतवाल अशोक सिंह ने सुंदरी ग्राम प्रधान फणीश्वर जायसवाल के पैतृक घर पर मंगलवार को दोपहर बाद धमक पड़े| वहां आसपास के ग्रामीणों से पत्र के बाबत पूछताछ की।दर्जनों लोगों से हुई पूछताछ के बावजूद प्रशासनिक टीम को कुछ ख़ास जानकारी नही मिल पाई।जिससे धमकी भरे ख़त को लेकर डूब क्षेत्र में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई इसे धन उगाही के लिए कार्यदायी संस्था पर दबाव बनाने के लिए शरारत से जोड़ रहा है,तो कुछ ऐसे भी है,जो कह रहे है कि तेज आन्दोलन के दौरान विभाग एवं कार्यदायी संस्था के लोगों ने डूब क्षेत्र में नेतागिरी करने वाले कई लोगों को मेठ मुंशी के तौर पर काम पर लगा रखा था।अब जब ऐसे लोगों को काम से हटा दिया गया है।ऐसे लोग भी दबाव बनाने के लिए इस तरह का जुगाड़ निकाला हो| वही कुछ का यह भी कहना था कि तहसील प्रशासन विस्थापितों के खाते में विस्थापन पॅकेज राशि के वितरण का फार्मूला बदल दिया है| बगैर किसी तक झक के क्रमांक नंबर पर आने वाले विस्थापितों के खाते में सीधे धनराशी भेजने लगा है| जिससे बिचौलियों का काम समाप्त हो गया है| वे भी ऐसा कर सकते है। कुछ लोगों ने संभावना जताई कि बीते कई वर्षों से क्षेत्र में नक्सल मूमेंट न होने के कारण आसपास के प्रान्तों के अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों का भी यह कारनामा हो सकता है| बहरहाल प्रशासनिक टीम सभी बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए उसके तह में जाने के लिए मशक्कत कर रही है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुंदरी फणीश्वर जायसवाल के तहरीर पर आज कोतवाली पुलिस ने 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal