जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष पीड़ित ने भागकर बचाई जान

रामजियावन गुप्ता
तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज पीड़ित पति पत्नी को पुलिस ने मेडिकल हेतु सीएचसी भेजा
बीजपुर/सोनभद्र बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खमरिया गांव में सोमवार की सायं  भूमि विवाद में  खूनी संघर्ष होते होते  बचा l एक पक्ष द्वारा  धारदार हथियार से  दूसरे पक्ष पर हमला किए जाने  के बाद  वह किसी तरह से वहां से  अपनी जान बचाकर भागा l घटना के दौरान  बचाव  मैं आई  महिला को भी  हमलावर द्वारा  नहीं छोड़ा गया  ,उसे भी  घसीट घसीट  कर मारा गया  l प्राप्त जानकारी के अनुसार  खमरिया गांव में हरिशंकर विश्वकर्मा का भूमि विवाद गांव के ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ चल रहा था l कुछ महीनों  पहले 100 नंबर पुलिस  द्वारा मामले में कुछ समझौता भी कराया गया था l सोमवार को  खेत पर काम कर रहे हरिशंकर विश्वकर्मा पुत्र फुटरो विश्वकर्मा और उसकी पत्नी  पर धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया गया lहमले में हरिशंकर विश्वकर्मा के हाथ ,बाह में कट लगते  ही वह लहूलुहान होकर खून गिर पड़ा तब तक उसकी पत्नी उसको बचाने के लिए आगे आई हमलावर द्वारा उसे भी घसीट घसीट कर लाठी डंडे से पीटा गया l वहां से दोनों हल्ला गुल्ला करते हुए जान बचाकर किसी तरह से भागेl सायं  मामला बीजपुर थाने पहुंचा जहां से पुलिस ने तत्काल  हरिशंकर को मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेज दिया l समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत नहीं किया गया था।उधर घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में व्यापक आक्रोश व्याप्त हो गया l थाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया हैl

Translate »