एनटीपीसी अनु0 जाति व अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित की गई खेल-कूद, निबंध, पेंटिंग व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ।
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर (सोनभद्र) डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को एनटीपीसी रिहंद परियोजना के सोन-शक्ति स्टेडियम में विविध खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीआईएसएफ़ के सहायक समादेष्टा (अग्निशमन) देवचंद ने अन्य सहअतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । अगली कड़ी में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया ।
प्रतियोगिताओं की कड़ी में बालिकाओं के लिए रिले रेस का आयोजन किया गया जिसमें नीतू, शालू, अंजली एवं सुनीता की टीम विजेता रही । अगली कड़ी में कक्षा 6 से आठ तक के बालिका वर्ग के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन में गरिमा को प्रथम, नीतू को द्वितीय तथा किरन को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया गया । कक्षा 1 से 5 तक के बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दुर्गावती, भावना प्रिया तथा कामिनी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान की विजेता रही । इसी कक्षा वर्ग के बालक वर्ग में अमित कुमार को पहला, अंकुश को दूसरा तथा संजय सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । कक्षा 6 से 8 तक के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बृजेश कुमार अव्वल रहे जबकि अभिषेक व राहुल क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे । 400 मीटर के बालक वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता में अंजीत कुमार को पहला, सतीश को दूसरा तथा विकास दूबे को तीसरा स्थान मिला । इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में उमा सिंह प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय तथा किरन तृतीय स्थान की विजेता रही । महिलाओं के लिए आयोजित तीव्र चाल प्रतियोगिता में पुष्पा यादव, सविता तथा शारदा देवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान की विजेता रही । पुरुषों के लिए आयोजित तीव्र चाल प्रतियोगिता में मनु कुमार को पहला, बृजेश को दूसरा तथा योगेंद्र कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । कक्षा 9 से 12 तक के बालक वर्ग के दौड़ प्रतियोगिता में सतीश, अंकित व जयंत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । प्रतियोगिताओं की कड़ी में सायं तीन बजे से ज्ञानकुंज में कक्षा 1 से 5 तथा 6 से 8 के बालक एवं बालिका वर्ग के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 101 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 21 विद्यार्थियों ने भाग लिया । महिलाओं एवं इसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में योगेंद्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राहुल आदि ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, आशा राम, परमेश्वर भारती, पी नाथ, कृष्ण कुमार आदि के साथ-साथ अनु0 जाति व अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे ।