लखनऊ।आज सुबह लगभग छह बजे सीतापुर नगर पालिका परिषद के स्टोर रूम से धुआं उठता देख मॉर्निंग वॉक पर निकले नागरिक भौचक्के रह गए, इसकी सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया ।
बताया जा रहा है कि उक्त स्टोर रूम में महत्वपूर्ण रिकार्ड संबंधी फाइलें थी । गौरतलब है कि सपा नेता और नगरपालिका के वर्तमान चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल पर करोड़ो के घोटाले से संबंधित मुकदमा लखनऊ हाईकोर्ट में विचाराधीन है। शासन ने चेयरमैन के अधिकार भी सीज कर रखे हैं ।
समझा जा रहा कि गत माह भी घोटालो से संबंधित फाइलों, जो कि अन्य स्टोर रूम में थी, को स्टोर कीपर राकेश द्वारा जला दिया गया था जिसकी शिकायत मय सम्बंधित वीडियो सभासद आशुतोष आर्य मोनू ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपे थे उक्त प्रकरण की प्रशासन जांच कर ही रहा था कि आज आठ अप्रैल को यह घटना घटित हो गई । जानकारों की मानें तो पिछले कई वर्षों में नगरपालिका द्वारा किये गए अधिकतर कार्य सिर्फ कागजों पर ही हुए, व्यापक हेराफेरी हुई, करोड़ों की गड़बड़ी की गई। अब साक्ष्य मिटाने के क्रम में इस संदेहास्पद घटना को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच से ही असल साजिशकर्ता बेनकाब हो सकेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal