बीजपुर बस स्टैंड के प्रांगण में हुआ बिरहा का आयोजन , उमड़ी हजारों की भीड़

रामजियावन गुप्ता

image

बीजपुर/सोनभद्र  बीजपुर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर बस स्टैंड पर सनातन धर्मानुसार चैत्र नववर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार की शायं विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में भोजपुरी बिरहा का आयोजन किया गया ।
जिसमे गाजीपुर से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बिरहा गायक डॉ मन्नू यादव व बिहार से पधारी ख्यातिप्राप्त गायिका मीरामूर्ति ने समा बांध दिया ।सर्वप्रथम मुख्य व विशिष्ट अतिथियों में – श्री मुनीष जी (सह प्रान्त प्रचारक काशी प्रान्त ),अजीत जी ( विभाग प्रचारक सोनभद्र),आनंद जी (सह संगठन मंत्री वनवासी सेवा आश्रम कारीडांड़ सोनभद्र),ओम प्रकाश सिंह (जिला प्रचारक दूधी सोनभद्र),सत्य प्रकाश सिंह (जिला मिलन केंद्र प्रमुख़(विहिप), राजेश सिंह जी ( जिला अध्यक्ष रेनुकूट (विहिप), व राम नरेश पासवान जी ने माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेट कर गायकों का स्वागत किया तत्पश्चात महापुरुषों के चित्रों पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया ।
कार्यक्रम शुरू करने से पहले डॉ मन्नू यादव ने उपस्थित जन समुदाय को सनातन संस्कृति के अनुसार नव वर्ष की बधाई दी व कार्यक्रम का आगाज मा आदि शक्ति की स्तुति आ जइबू छोड़ के असनवा,
बुलावे रउआ मोर मनवा से किया ।
इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर डॉक्टर मन्नू ने चार चांद लगा दिये ।
जीवन एक भूल है, गूलर का फूल है । खिलना मुरझाना तो आदम ए उसूल है ।गाकर मन्नू ने बस स्टैंड के प्रांगण में मौजूद हजारों श्रोताओं की वाहवाही लूटी व समा में चार चांद लगा दिए ।
इसी कड़ी में गायिका व कवयित्री मीरामूर्ति ने भी प्रेम रस व वीर रस से ओतप्रोत रचनाएं सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लुटा
कार्यक्रम रात्रि के 8 बजे प्रारंभ होकर सुबह के 4 बजे तक चला , दोनों गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को बांधे रखा , हालांकि अर्धरात्रि के बाद आंधी तूफान ने कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश की पर गायकों की लगन व श्रोताओं के जुनून को देखते हुए उसे भी पीछे हटना पड़ा ।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मन्नू यादव ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद यानी 7 दशक बाद पहली बार सुप्रसिद्ध बिरहा गायक बाबू हीरालाल जी को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया , जिससे लोकगायकी में कलाकारों का मान बढ़ा है।

image

कार्यक्रम को देखने व सुनने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रोतागण पधारे हुए थे
भीड़ को नियंत्रित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज ने अपनी टीम के साथ स्वयं कमान संभाल रखा था , किसी अनहोनी या घटना की शंका से श्री सरोज रात्रि के 2 बजे तक स्वयं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन नरसिंह त्रिपाठी ने किया ।इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष यादव, जगदीश यादव ( मामा जी ), उपेंद्र सिंह, दिवाकर चौबे, सतवंत सिंह , विजेंदर सिंह( बग्गा सिंह), राजेश सिंह, रंजय सिंह, पवन गर्ग, विकास मंगला, आलोक सिंह, श्री राम यादव, संदीप गुप्ता, चंदन गुप्ता आदि के साथ साथ एन टी पी सी आवासीय परिसर व आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ साथ हजारों की शंख्या में श्रोता व दर्शक शामिल रहे ।।

Translate »