सोनभद्र।आज शायं विश्व हिन्दू परिषद सोनभद्र के नेतृत्व मे नगर के संकटमोचन मंदिर पर नवसम्वतसर 2076″परिधावि”के स्वागत में विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी 2076 दीप जलाकर भारतीय नव वर्ष मनाया गया ।
सुबह प्राचीन रामजानकी मंदिर पर कार्यकर्ताओं के द्वारा विजय महामंत्र की तेरह माला का जाप किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी द्वारा स्वस्तिक वाचन कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के उपरान्त हनुमान चालीसा का सामूहिक जाप जितेन्द्र द्वारा कराया गया।
दीप जलाने का कार्य बच्चों ,महिलाओं तथा उपस्थित धर्मावलंबी के माध्यम से बजरंग दल नगर सोनभद्र के आयुष कुमार दीना के नेतृत्व मे किया गय।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के सी एन अग्रवाल ,अशोक , मोन्टी, चंदन, सुखदेव,राकेश, प्रतीक व्यवस्था में लगे रहे ।बजरंग दल के गौरव,अंकुर के साथ कार्यकर्ता मंदिर के सम्मुख सफाई व्यवस्था बनाई गयी। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री राहुल सोनी ने किया।
अंत मे उपस्थित अधिवक्ता व्यवसायी,छात्र ,स्वयं सेवक,तथा धर्मालु पुरूष एवं महिलाओं को धन्यवाद ज्ञापित करने से पूर्व भारतीय काल गणना के वैज्ञानिक पहलू एवं विशिष्टता पर ज्ञानेन्द्र शरण राय द्वारा प्रकाश डाला गया।इस दौरान श्री राय ने बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नव सम्बसर मनाया जा रहा है जिसमे 2076 दीप जलाकर भारतीय नव वर्ष मनाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


