पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर कस्बा के स्थानीय गुरुद्वारा मोड़ पर स्थित श्रीराम अखाड़ा समिति के बैनर तले शनिवार को नव दिवसीय अखाड़ा प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रदेश संगठन मंत्री बनवासी सेवा आश्रम चपकी आनन्द जी द्वारा विधि विधान से कलश स्थापना,ध्वज पूजन,ध्वजा रोहण,व शत्र पूजा किया गया बताते चले कि हिन्दू वर्ष के चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2076 हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर चैत्र नवरात्र प्रथम के दिन जय श्री राम अखाड़ा समिति के तत्वाधान में गांव के नवयुवक पूरे नौ रात्र को लठ्बाजी,तलवार बाजी एवं अन्य साहसीक कार्यो का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों पाएंगे,आयोजन समिति के अध्यक्ष आशीष(बिट्टू जी)ने बताया नौ दिवसीय प्रशिक्षण चलने के उपरांत अखाड़े के समापन भगवान श्री राम के भव्य शोभायात्रा के साथ किया जायेगा।
इस दौरान दौरान गौरीशंकर सिंह,लालता प्रसाद जायसवाल(ग्राम प्रधान म्योरपुर)सोनाबच्चा अग्रहरि,दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,बसन्तलाल पासवान,गणेश जायसवाल,राजन सिंह,हरीश तिवारी,नीरज जी,कृष्ण गोपाल जी,अमित रावत, पुष्पेंद्र अग्रहरि,संतु राम,अभय(जित्तू जी)होरीलाल पासवान, अंकित जायसवाल,अशोक मिश्र,नीरज कुमार,जितेंद्र अग्रहरि,प्रीतम सोनी,आलोक कुमार सिंह,सतई राम,मदन गुप्ता,राम मिलन,मिश्री लाल,सूरज देव,संजीवन,आदि मौजूद रहे।