गुजा नारा 19 मई को करे मतदान ,सोनभद्र का बढ़ाये मान
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड परिसर में शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय के नेतृत्व में निकाली गई रैली ,ब्लॉक से निकल हरिजन बस्ती होते हवाईपट्टी मोड़ के रास्ते पूरा कस्बा भ्रमण कर पुनः विकास खण्ड कार्यालय पहुची रैली में समस्त ब्लाक कर्मचारियों ने बड चड़ कर हिस्सा लिया म्योरपुर विकास खण्ड अधिकारी श्रवण कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि सभी काम धाम छोड़ कर मतदान अवश्य करे आपका एक ओट बहुमूल्य है अपील किया कि 19 मई को करे मतदान सोनभद्र का बढ़ाए मान जब वोटिंग शतप्रतिशत होगा तो आपके मन मुताबिक जन प्रतिनिधि आपके बीच मे होगा इस लिये जरूरी है कि मतदान अवश्य करे। श्री राय ने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे बीना भेद भाव,निडर होकर मतदान करे ।इस दौरान सहायक विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नागेंद्र बहादुर सिंह ,ग्राम विकास अधिकार काशी राम ठाकुर,आशा यादव,अरुण कुमार,सुरेन्द्र कुमार, बृजभूषण यादव,सुनील कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal