सोनभद्र।आज सदर ब्लाक प्रमुख राबर्टसगंज अशोक सिंह पटेल ने राबर्ट्सगंज ब्लाक क्षेत्र के कुसी गांव का दौरा किये और लोगो को लोकसभा चुनाव 2019 में 19 मई की अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथों पर जाकर निष्पक्ष वोटिंग करने के लिए अपील किया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्राथमिक विद्यालय कुसी भी गये जो मॉडर्न इंग्लिश मीडिया स्कूल में चयनित हुआ है वहा की व्यवस्था की देखकर काफी नाखुश हुए।ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह ने बताया कि विद्यालय इंग्लिश मीडिया के लिए चयनित हुआ है
लेकिन यहां पर विद्यालय की लिपाई-पोताई,पेंटिंग सही नही हुई है वही विद्यालय में लगे खड़ंजे को देखकर भी नाखुश हुए और बताया कि यह मानक के अनुरूप नही हुआ है।और वहां के अध्यापको को समय आने और बच्चों को पढ़ाने के लिए निर्देशित भी किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

