सोनभद्र। श्रीराम दरबार अखाड़ा द्वारा वगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 13 अप्रैल को राम नवमी को श्रीराम दरबार की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में दर्जनों झांकिया भी शामिल होगी और यह यात्रा सांय तीन बजे से श्रीरामजनकी मन्दिर से वाद्ययंत्रों के साथ निकाली जाएगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीरामजानकी मंदिर पर विश्राम लेगी।
इस दिन लोग स्वेच्छा से अपने घरों पर ॐ अलंकृत ध्वज लगाते है तथा हजारों की संख्या में नगर के आस पास के ग्रामीण इस शोभा यात्रा में शामिल होते है। इस अवसर पर कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस सम्बंध में आज श्रीराम दरबार अखाड़ा द्वारा कार्यक्रम के सम्बंध में जिलाधिकारी को एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया। इस मौके पर धर्मवीर तिवारी , प्रमोद कुमार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह , श्रवण जी , आनन्द मिश्रा , सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेशराम पाठक , अवध नारायण और नगवां ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
