केकराही/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)कर्मा थाना क्षेत्र के केकराही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में चल रहे 09 दिवसीय संगीत मय भागवत कथा का समापन एवम भंडारे का आयोजन बुद्धवार को देर शाम तक समाप्त हो गया,
भागवत कथा 26 मार्च से प्रारम्भ होकर 03 अप्रैल तक चली, कथा वाचक बृंदावन से आये कैलास सरल जी के द्वारा प्रतिदिन शाम 06 बजे से 10 बजे रात तक क्षेत्रीय जनो को सुनाया गया,
अंतिम दिन भंडारे में लगभग तीन हजार भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया, सम्पूर्ण व्यवस्था की देख रेख कर रहे आचार्य प्रशांत तिवारी ने बताया कि क्षेत्रीय जनो के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता संगीतमयी पाठ को सुनने के लिए शांति प्रिय भक्तो एवम पुलिस प्रशासन के सहयोग का आभारी हूँ, मुख्य यजमान केकराही पूर्व प्रधान राजू केशरी व बर्तमान यजमान आशाकेशरी ने भी क्षेत्रीय जनो का आभार व्यक्त किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

