रामजी की सेना चली के जयकारे के साथ निकली भव्य शोभा कलश यात्रा

*रामजियावन गुप्ता*— कल से प्रारंभ हो रही हैं नव दिवसीय श्री राम कथाबीजपुर(सोनभद्र) श्री सत्यदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में बेड़ियां हनुमान मंदिर पर गुरुवार को भब्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई । शोभा कलश यात्रा बेड़ियां हनुमान मंदिर से प्राम्भ होकर डीजे के साथ जय श्री राम का जयकारा और रामजी की सेना चली की धुन पर नाचते गाते एन टी पी सी स्वागत द्वार से होते हुए गोविंद बल्लभ पंत सागर डैम के किनारे आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने यजमान इंद्रेश सिंह और मंजू सिंह से विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ साथ बाहर से आये जय राम दास जी,शिवा नंद गिरि, संतोष गिरी,अवधेश दास,राम सेवक दास, विवेश्वर दास, बजरंगी मिश्रा, सांवरिया पंडित,संदीप दुबे आदि के साथ पूजा किया इसके पश्चात यजमानों के साथ सैकड़ो महिलाओं पुरुषों ने गोविंद बल्लभ पंत सागर डैम से अपने कलश में जल लेकर भगवान के जयकारे के साथ बेड़िया हनुमान मंदिर पहुंचे।बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मैदान गोपाल दास महाराज जी ने बताया कि शुक्रवार से कथावाचक- राम मोहन दास जी महाराज (रामायणी) के श्री मुख से संगीतमयी श्री राम कथा का सुभारम्भ होगा जो नव दिनों तक चलेगा और 13 अप्रैल शनिवार को समापन होगा 14 अप्रैल रविवार को कन्या पूजन और भंडारे का भी आयोजन हैं ।सुरक्षा के मद्देनजर बीजपुर थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज मय फ़ोर्स पूरे समय कलश यात्रा में डटे रहे जिससे कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके। कलश यात्रा में मुख्य रूप से सतवंत सिंह,राजेश सिंह, पवन गर्ग,रामाज्ञा सिंह,श्याम बिहारी जायसवाल, संदीप गर्ग,विकास मंगला,संदीप उपाध्याय, संदीप गुप्ता,अनिल त्रिपाठी,उपेंद्र सिंह, बाबूलाल गुप्ता, संजय यादव, वीरेन्द्र मित्तल, रामप्रताप के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरूष और बच्चे शामिल रहे।

Translate »