
शक्तिनगर, (सोनभद़ )
एनसीएल खड़िया परियोजना से अनपरा विद्युत परियोजनाओं को कोयला परिवहन करने वाली हाइवाओं के कारण गुरुवार की दोपहर शक्तिनगर- वाराणसी मुख्य मार्ग पर मिसरा से लेकर खड़िया तक दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। जाम में फंसी सरकारी व प़ाइवेट बसों सहित छोटे वाहनों में बैठी सवारियां चिल-चिलाती धूप में घंटों परेशान रही।
एनसीएल खड़िया परियोजना के कोल सेक्सन से खदान के अन्दर की सड़क से अनपरा के लिए कोयला लेकर जाने वाली हाइवा परसवार राजा खड़िया के पास सकरी रेलवे पुलिया से निकल कर शक्तिनगर- वाराणसी मुख्य मार्ग से निकल कर अनपरा के लिए जाती है। गुरुवार की दोपहर पुलिया के पास हाइवा खराब हो जाने के कारण खदान के अन्दर आने जाने का रास्ता बाधित हो गया। खदान का रास्ता बाधित होने से खड़िया से लेकर मिसरा तक दो किलोमीटर तक मुख्य सड़क पर सैकड़ों हाइवाओं का जाम लग गया।जाम में बड़े, छोटे सवारी वाहन व स्कूल वाहन भी घंटों फसे रहे।वाहनों में बैठे लोग चिलचिलाती धूप में परेशान रहे।दो पहिया वाहन किसी तरह दायें बायें होते हुए वाहनों के बीच से किसी तरह जान हथेली पर लेकर निकल रहे थे। सूचना पाकर घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह हाइवाओं को सड़क की दोनों ओर की पटरियों पर खड़ा कराकर सड़ को खाली कराया तथा जाम खोलवाकर सवारी वाहनों को जाम से बाहर निकालने में कामयाब हुए।कोयला परिवहन करने वाले हाइवाओं के कारण मुख्य सड़क पर आये दिन लम्बा जाम लग जाता है। जाम के कारण लोग सही समय से आवागमन नही कर पाते हैं। जिससे लोग समय से ट्रेन पकड़ने, आफिस, चिकित्सालय आदि स्थानों पर समय से नहीं पहुंच पाते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal