दो सीओ, आठ एसओ डटे रहेंगे
अनपरा सोनभद्र।अनपरा में कल निकलने वाली ऐतिहासिक महाबीरी शोभायात्र को लेकर जिले के आलाधिकारियों स्थानीय महाबीरी शोभा यात्रा समिति के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष गोपाल गुप्ता से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण किया।पुलिस प्रशासन भी बेहद चौकन्ना हो गया है। आलम यह है कि खुद पुलिस अधीक्षक सलमान ताज जुलूस पर पैनी निगाह बनाये हुए है।मंगल वार को अनपरा में निकालने वाला ऐतिहासिक महाबीरी शोभा यात्रा के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सलमान ताज,अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र ओम प्रकाश सिंह सीओ ज्ञानप्रकाश राय एवं प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय ने आवश्यक मीटिंग में महाबीरी शोभा यात्रा समिति के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष गोपाल गुप्ता से वार्ता कर स्थलीय निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि कल निकलने वाला शोभा यात्रा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में
सीओ पिपरी और सीओ दुद्धी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आठ थानाध्यक्ष, 15 सब इंस्पेक्टर, 15 हेड कांस्टेबल, 80 कांस्टेबल महावीरी झंडा जुलूस को शांति पूर्वक आयोजित करने में सहभागी रहेंगे। महिला थाना प्रभारी भी नौ महिला आरक्षियों के साथ मुश्तैद रहेंगी।। ट्रैफिक अस्त-व्यस्त न हो इसके लिए चार ट्रैफिक पुलिस भी मोर्चे पर लगें रहेंगे। किसी बवाल आदि को रोकने के लिए टीसी गार्ड आंसू गैस के साथ त्वरित कार्रवाई के लिए मौजूद रहेंगे। इंस्पेक्टर अनपरा शैलेश राय ने बताया कि दो प्लाटून पीएसी के जवान भी रहेंगे। डिबुल गंज, दुल्लापथर और ककरी वार फाल पर बैरियर लगाकर जुलूस के दौरान बड़े वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया जाएगा। ऐतियात के तौर पर एम्बुलेंस, फ़ायर ब्रिगेड भी जुलूस के साथ-साथ रहेगी। चेताया कि जुलूस के दौरान अगर कोई किसी भी प्रकार का उपद्रव अथवा आपसी सौहार्द में खलल डालता है तो उसके साथ बेहद कड़ाई के साथ निपटा जाएगा।इस अवसर पर पत्रकार एवं गोपाल गुप्ता,रमेश अग्रवाल,राजेश गोयल एवं मंतोष तिवारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal