
शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली विद्युत गृह के मानव संसाधन-राजभाषा अनुभाग के संयोजन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 118वीं संकल्प भवन स्थित द्वितीय तल सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गयी । स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक देवाष सेन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान गत तिमाही के दौरान हिन्दी कामकाज की समीक्षा करते हुए अप्रैल-जून-2019 की तिमाही के दौरान हिन्दी कामकाज का प्रतिषत बढ़े इस धेय से व्यापक विचार -विमर्ष किये गये । बैठक में श्री एस.सी.नायक , महाप्रबंधक ;प्रचालन , एस.मैथ्यू, महाप्रबंधक अनुरक्षण, अनिल श्रीवास्तव अपर महाप्रबंधक ईएमडी पी.एल.नरसिहम्म, अपर महाप्रबंधक ईधन प्रबंधन आलोक त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक सी एण्ड आई पी.एन.तिवारी, अपर महाप्रबंधक रसायन, बी एन झा अपर महाप्रबंधक बीएमडी ए बी डी झा अपर महाप्रबंधक आफसाईट ए बी डी त्रिपाठी अपर महाप्रबंधक ;सी एंड एम ए वरूण कर्मकार ;सीएचपी महादेव चंद माझी, उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्ध सहित 25से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया तथा विभिन्न विभागों में किर्यालयीन कामकाज में हिन्दी के प्रयोग की तिमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी तथा इसको बढाने के उपाय पर विचार विमर्ष किया । इसके अलावा राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2019-20 में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की कार्ययोजना बनाई गयी ! इस अवसर पर हिंदी में सृजनात्मक लेखन के लिए 15 रचनाओं को सम्मानित किया गया । उक्त लेखन प्रतियोगिता एनटीपीसी के उत्पादन दिवस-2019 के मौके पर करायी गयी थी ! प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक ;प्रचालन महाप्रबंधक ;अनुरक्षण द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया ।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					