@भीमकुमार
दुद्धी ।काफी गहमा गहमी के बीच रामलोचन तिवारी सिविल बार संघ के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए ।रामलोचन तिवारी को 76 मत मिले जबकि उनके एक मात्र प्रतिद्वन्दी कामेश्वर चौरसिया को मात्र 26 मत पाकर सन्तोष करना पड़ा ।इस तरह रामलोचन तिवारी ने 50 मतो से जीत हासिल कर लिया ।चुनाव अधिकारी नन्दलाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी रामजी पाण्डेय ने चुनाव परिणाम की घोषणा की ।चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही रामलोचन तिवारी के समर्थकों ने फुल- मालाओं से लाद दिया लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इन्द्रेश कुमार ,उपाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार और सुरेश कुमार ,सह सचिव प्रकाशन पद पर सुखसागर यादव ,सह सचिव प्रशासन पद पर शिवचन्द सिंह जबकि गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ पद पर अवधेश शुक्ला तथा गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ पद पर अनूप श्रीवास्तव तथा रवि सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे मतदान शुरू हुआ जो लगभग तीन बजे तक चला ।मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई और लगभग आधे घंटे में मतगणना का परिणाम घोषित किया गया ।बता दें कि 105 अधिवक्ता मतदाता थे लेकिन 102 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।मतदान एवं मतगणना के दौरान कोतवाली के एस आई रामबिलास मयफोर्स मौजूद रहे ।