चोपन/ सोनभद्र- (अरविन्द दुबे)पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में सोमवार को पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित कनछ ,पकरी, कन्हौरा तथा बसुहारी में क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ तथा पीएससी ने संयुक्त रूप से सघन कांबिंग की
इस दौरान ग्रामीणों से वार्ता भी की गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को भारी संख्या में पुलिस बल चोपन थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित कनछ कन्हौरा पकरी पोखरिया तक सघन कांबिग किया गया इस दौरान पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील भी की साथ ही किसी भी प्रकार की कोई नक्सल गतिविधि दिखने पर तत्काल सूचना देने की बात भी कही गई
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह ने ग्रामीणों से आसपास के इलाकों में सक्रिय अराजक तत्वों के बारे में भी जानकारी हासिल की साथ ही ग्रामीणों से कहा गया कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो निर्भीक होकर तत्काल इसकी सूचना दें ताकि समय रहते ऐसे अराजक तत्वों तथा अपराधिक छवि वाले व्यक्तियों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके लगभग 3 घंटे तक चले सघन कांबिंग में आधा दर्जन गांव में भ्रमण करते हुए जंगल पहाड़ों को छाना गया इस दौरान अति संवेदनशील बूथो का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया इस मौके पर चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ,148 वीं बटालियन सीआरपीएफ के उप कमांडेंट कुशल सिंह ,हेड कांस्टेबल मनीराम यादव ,सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, हेड कांस्टेबल बिशन सिंह ,पोखरीया चौकी चौकी इंचार्ज के साथ ही एक प्लाटून पीएससी के जवान मौजूद रहे।