लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने 5 अंतर्जनपदीय चोरो के गैंग को चोरी के सामान व तमंचा,कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी (नौशाद अन्सारी) लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने 5 अंतर्जनपदीय चोरो के गैंग को चोरी के सामान व तमंचा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
image
पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल कुमार के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत भारत भूषण तिवारी को बजरिये मुखबिर के द्वारा पता चला के पूर्व में बीएचयू कैंपस के अंदर प्रोफेसर राजवरिष्ठ त्रिपाठी, प्रोफेसर ललित सिंह के यहा पिछले साल दीपावली में चोरी हुआ था उसके अभियुक्तगण नारिया तिराहा के पास आने वाले है अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे भारत भूषण तिवारी के साथ एसआइ अमरेंद्र पांडेय,एसआइ अजीत यादव,एसआइ ईश्वर दयाल दुबे,एसआइ अजीत कुमार, कांस्टेबल अतुल सिंह,मुकेश चौहान,रितेश,विनायक त्रिपाठी,राघवेंद्र शामिल थे।उक्त जगह पे दबिश देकर काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी करके सभी 5 आरोपियो को पकड़ लिया।पकडे गये आरोपियो के पास से तलाशी लेने पे चोरी किये गये जेवरात जिसमे सोने का हार,4कंगन,सोने की अंगूठी,हीरे की अंगूठी,2 सोने की चैन,सोने के टप्स,चांदी के पायल सहित बिछिया सहित दो तमंचा,चार कारतूस बरामद हुआ है।आरोपियो के नाम गोपाल हेला पुत्र बनारसी निवासी भक्तनगर लंका,गोलू विश्वकर्मा पुत्र छट्ठू विश्वकर्मा निवासी सुंदरपुर लोहराना,गोलू शर्मा पुत्र बचानु शर्मा निवासी करौदी,अंकित सोनकर पुत्र महादेव सोनकर निवासी सेमरहत पड़ाव व सियाराम पुत्र केदानाथ निवासी सोराकुआ भुलानाला है।
image
लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने बताया के गोपाल हेला लंका थाना का टाप 10 अपराधी है।ये शातिर चोरो के गैंग पूर्व में चंदौली, मुगलसराय व आगरा में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चूका है।

Translate »