डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)मुस्लिम समुदाय के लोग उर्स मुबारक ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ की दरगाह से वापस लौटे तो शुक्रवार को स्थानीय बाजार में गुड्डू खान के नेतृत्व में उनका स्वागत इस्तकबाल किया गया।
श्री खान के द्वारा अजमेर शरीफ से आए हुए जायरीनों का मुंह मीठा कराकर सभी भाइयों का इस्तकबाल किया गया और बताया गया की इस इस जत्थे में उनकी मां हमीदा खातुन उम्र 62 वर्ष व छोटा भाई आरिफ मुस्तफा उम्र23वर्ष शामिल हैं । फहीमुद्दीन देवाटन ने बताया की झारखंड समेत सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों से 60 कि संख्या में महिला एवं पुरुषों का जत्था बस द्वारा दो मार्च को अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुआ जो 12मार्च को ख्वाजा गरीब नवाज शरीफ के दरबार में पहुंचा 13 मार्च को वापस लौटकर शुक्रवार की देर शाम तक सभी सकुशल अपने घर पहुंच गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
