@भीमकुमार
दुद्धी। बीआरसी, दुद्धी परिसर में स्थित प्रा0वि0 दुद्धी प्रथम में मतदान व चुनाव में भाग लेने को प्रेरित करने के लिए चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वीप योजनान्तर्गत इस पाठशाला में मतदाताओं को जागरूक करने महिला मतदाता का वोटिंग प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि का लक्ष्य आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी।मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक ने बताया कि मतदाता चुनावी कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं।इनको जागरूक करना व वोटिंग के प्रतिशत में आशातीत वृद्धि करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने भी कार्यकर्ताओ को जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि इस महापर्व में सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है।राष्ट्र निर्माण के लिए जागरूक मतदाता व अधिक से अधिक मतदान का होना अति आवश्यक है।
प्रा0 वि0 दुद्धी1 की प्रधानाध्यापिका रेनू कन्नौजिया ने भी इस प्रकार के आयोजन को एक प्रेरणादायक कार्य बताया व मतदाताओं जो जागरूक करने की अपील की।इस अवसर पर नोडल अधिकारी नौशाद अहमद बीएलओ, स्वीप सदस्य ऋषिकेश पाठक,अरुण मिश्र, अभिजीत, सुभाष चन्द्र(रा0इ0का0,दुद्धी), एबीआरसी नीरज कन्नौजिया, शैलेश मोहन,रेनू कन्नौजिया, शकील अहमद, शिक्षक जितेन्द्र चतुर्वेदी, अविनाश गुप्ता,भोलानाथ,हृदय गिरि, प्रमोद,धीरज,राजेश पांडेय, राजेश झा,प्रियंका, साक्षी, मंजरी आदि उपस्थित थे।