चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
आदर्श नगर पंचायत चोपन के वार्ड 6 गॉर्ड एवं ट्रैफिक कॉलोनी में विकास में एक और कड़ी जोड़ते हुए नाले की आधारशिला रखी गई। वर्तमान पंचवर्षीय की पहली बोर्ड की ही बैठक में वार्ड-6 सभासद नीरज जायसवाल ने नाले के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था। जिस पर अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह ने प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए नाले के निर्माण के लिए बजट जारी किया है। बता दे कि, जब से चेतक कंपनी ने स्टेट हाइवे का चोपन में निर्माण किया है, तब से कई जगह रोड के किनारे नाले का निर्माण अधूरा ही रह गया था। जिससे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। खास तौर से रेलवे कॉलोनी में निवास करने वाले रेल कर्मचारियों को बरसात के दिनों में।
समाज और विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले ईसीआरकेयू शाखा चोपन अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह का भी इस काम को कराने में अहम योगदान रहा है। इस मौके पर नगर पंचायत चोपन के अधिशासी अधिकार महेंद्र सिंह, रेलवे चोपन के डीटीएम मनोज रंजन, एटीम एन.के सहाय, टीआई नीरज कुमार, आर के गुप्ता, आई.बी श्रीवास्तव, एस.पी सिंह, ओ.पी राम, मिथलेश कुमार, पी.के उपाध्याय, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, पांचूराम के साथ-साथ आदर्श नगर पंचायत के वार्ड-1 की सभासद सुमन लता, वार्ड-5 के सभासद पिंटू जायसवाल और वार्ड-11 के सभासद कुशल सिंह मौजूद रहे।