लंका एसएचओ भारत भूषण ने 80लाख के हेरोइन/अफीम के साथ 3 तस्कर को पकड़ भेजा सलाखों के पीछे

*लंका एसएचओ भारत भुषण का चला नशे के सौदागरो पे डंडा
* 3नशे के सौदागरो को भेजा सलाखो के पीछे
* पकड़े गये हेरोइन/अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 80 लाख
image
वाराणसी (नौशाद अन्सारी) लंका एसएचओ भारत भूषण ने 80लाख के हेरोइन/अफीम के साथ 3 तस्कर को पकड़ भेजा सलाखों के पीछे।पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के कुशल मार्गदर्शन में लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी वाहनो की सघन चेकिंग कर रहे थे के बजरिये मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिली के 3 हेरोइन तस्कर यामाहा स्कूटी से नुआंव चौराहे पे आने वाले है अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे का सकते है।आनन फानन में एक टीम गठित की गयी जिसमे चितइपुर व सुंदरपुर चौकी प्रभारी,कांस्टेबल अतुल सिंह,राजेश सेंगर, विनायक त्रिपाठी,मुकेश चौहान,रितेश शामिल थे।
image
उक्त जगह पे घेराबंदी की गयी।तभी डाफी टोल प्लाजा के पास से स्कूटी पे 3 लोग  बैठे थे जब उन लोगो को रोकने का इशारा किया गया तब वे भागने लगा।पीछा करके 3 लोगो को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पे 864 ग्राम अफीम, 335 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।भारत भूषण तिवारी ने बताया के पकडे गये नशे की सामग्री की कीमत 80 लाख है।तीनो तस्कर के नाम मनोज चौहान पुत्र कमला चौहान निवासी पांडेयपुर कैंट,प्रदीप गौड़ पुत्र शंकर प्रसाद निवासी पांडेयपुर कैंट,असगर पुत्र रहमत निवासी पांडेयपुर कैंट है।तीनो तस्कर को 8/21एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
*वही लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने बताया के ये गैंग गाजीपुर,बाराबंकी  से नशे के सामग्री लाकर चंदौली,गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर,जौनपुर में बेचते थे।

Translate »