मधुपर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा) ग्राम सभा बहुअरा रामलीला मैदान में ग्रामीणों और मजदूरों ने किया जोरदार प्रदर्शन।
ग्रामीणों ने भारत सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना में भयंकर गड़बड़ी का आरोप हंसवाहिनी गैस एजेंसी पर लगाया उनका कहना है कि उक्त एजेंसी पर उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्रो को भी बिना पैसा लिए गैस कनेक्शन नही दिया जाता जबकि भारत सरकार की अति लाभकारी उज्ज्वला योजना के तहत हर राशन कार्ड धारक को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने की बात कही जाती है पर हंसवाहिनी एजेंसी में गरीबो से 500 से लेकर 2000 रुपये तक वसूली की जाती है जो कि भारत सरकार की मंशा के खिलाफ है ग्रामीणों ने यथाशीघ्र उक्त एजेंसी की जांच करवाकर पात्रों को उचित लाभ दिलाये जाने की मांग की ताकि गरीबों का शोषण रुक सके
विधवा दुर्गावती देवी पत्नी स्व0 बल्ली ने 950 रुपये सोबरन पत्नी स्व0 खलील ने 1200 रुपये मन्दा पत्नी श्यामसुंदर ने 1200 रुपये हिरामन पत्नी राजनाथ भारती ने 1500 रुपये संगीता पत्नी प्रदीप ने 1300 रुपये वसूली का आरोप लगया है।जबकि सलिमुन्नीसा पत्नी बेचन सहित दर्जनों महिलाओं से 1000 रुपये जमा करवा लिया गया है परंतु आज तक कनेक्शन नही दिया गया प्रदर्शन में उग्र ग्रामीणों ने कहा कि हम नरेगा के मजदूर है अगर हमको भारत सरकार द्वारा संचालित अति महत्वपूर्ण योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेशन नही दिया गया तो हम लोग नरेगा के तहत कार्य का बहिस्कार करेंगे। प्रदर्शन का नरेतीतत्व अशोक पटेल ने किया उनका कहना है हर हाल में गरीब , मजदूरों को उनका हक दिलवा के रहेंगे उनका शोषण नही होने देंगे अगर जल्द ही हंसवाहिनी एजेंसी की जांच कर उचित कार्यवाई नही की गई तो हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन को विवश हो जाएंगे प्रदर्शन में अशोक पटेल,श्यामा, चिंता, उर्मिला, रामरती, निर्मला, मालती, विमली, दुर्गावती, पार्वती, राजनाथ, सकीना, इस्तखार , मीरा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

