जिला पंचायत के नाम पर ट्रको से हो रही है अवैध वसुली

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय) जिला पंचायत के नाम पर ट्रको से हो रही अवैध वसुली

भाजयुमो कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किए जाने के बाद जगह बदलकर  की जा रही वसूली

image

बभनी । कई दिनों तक बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह पिपराखाड मे जिला पंचायत के  नाम पर दर्जनों की संख्या में लाठी डंडे से लैस युवक अवैध वसुली कर रहे थे जिससे ट्रक चालकों व युवको में मारपीट की स्थिति उतपन्न हो जाया करती थी  और अब स्थानीय पत्रकारों व भाजयुमो कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों के द्वारा बंद कराया गया तब वहीं नौ किलोमीटर पहले मधूघुटरा में बोर्ड लगाकर वसूली किया जा रहा है बताते चले कि छतीसगढ़ को जोड़ने वाले इस मार्ग पर हजारों वाहनों का परिवहन होता है।

image

जबकि बभनी क्षेत्र मे कोई खनन पट्टा और खदान क्षेत्र नही है ।इसके बावजूद बेख़ौफ़ वसूली कर्ता राजमार्ग पर वसूली कर रहे है।स्थानीय पुलिस प्रशाशन व जिलापंचायत केअधिकारियों के संरक्षण हो रही अवैध वसूली किसी दिन बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। अवैद्य वसूली से क्षुब्ध ट्रक चालक मनोज कुमार रणबीर सिंह श्याम कार्तिक बिनोद कमलेश कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क इस प्रकार कहि भी वसूली नही होती ।जिलापंचायत के नाम पर वसूली कर रहे ठेकेदार के गुर्गे पैसा न देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। बताते चले कि जिलापंचायत के नाम पर प्रतिदिन लाखों रुपये की अवैद्य वसूली से स्थानीय लोग भी हतप्रभ है।

बताते चलें कि जिला पंचायत से वसुली खनन क्षेत्रो से किया जाता है लेकिन बभनी क्षेत्र मे अवैध तरिके से वसुली किया जा रहा है।इस क्षेत्र मे कोई खनन पट्टा नही है  जिला पंचायत के अधिकारियों की मनमानी के कारण ठेकेदारों के हौसले बुलन्द और दर्जनों लोग इस वसुली मे लगे है।वसुली के पहले ठेकेदार को नियम मानक बोर्ड स्थापित करना होता है लेकिन किसी प्रकार का कोई सुचना पट्ट नही लगाया गया और वसुली को बगैर किसी रोक टोक के अंजाम दिया जा रहा है। ट्रक चालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अवैद्य वसूली बन्द कराने की मांग किया है।

Translate »