सामाजिक संस्था सोन संगम का कार्यक्रम
शक्तिनगर/सोनभद्र साहित्यिक, सामाजिक संस्था सोन संगम के तत्वावधान में, संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर शक्तिनगर की राजकिशन मजदूर बस्ती स्थित एकल विद्यालय में विचारगोष्ठी एवं मिष्ठान्न वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा राम, प्रधानाचार्य डा आम्बेडकर विद्यालय, शक्तिनगर ने की, जबकि संचालन संस्था के सचिव डा मानिक चन्द पाण्डेय ने किया।
विचारगोष्ठी में वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन एवं संदेश पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सामाजिक समरसता एवं आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भजन इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उक्त अवसर पर आदेश पाण्डेय, जनसम्पर्क अधिकारी, एनटीपीसी शक्तिनगर, बलवन्त सिंह, प्रधानाचार्य, विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुनील तिवारी, आचार्य विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्रभुनाथ, सह प्रबन्धक, डा आम्बेडकर विद्यालय, डा विनोद कुमार पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्र, विजय दुबे, सनोज सिंह, आशा, उपेन्द्र, मुकेश, छोटू, विकास, सुमित्रा सहित एकल विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

