*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर(सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के राजभाषा अधिकारी मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव को विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा राजभाषा हिंदी सम्मान से विभूषित किया गया ।हिंदुस्तानी अकैडमी प्रयागराज में रविवार को आयोजित 17 वें साहित्य मेला एवं काव्य सम्राट प्रतियोगिता के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं अध्यक्ष हिंदुस्तानी अकादमी डा. उदय प्रताप सिंह ने रिहंद के राजभाषा अधिकारी मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव को राजभाषा हिंदी सम्मान से विभूषित किया । राजभाषा अधिकारी के पद पर रहते हुए उनके द्वारा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।उपाधि वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के साथ बतौर विशेष अतिथि बादल चटर्जी, आईएएस, पूर्व मंडल आयुक्त, अशोक कुमार शुक्ला, आईपीएस, पूर्व उप पुलिस महानिरीक्षक, संस्था के अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शोख तथा संस्था के संयोजक व सचिव गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय गजलकार बुद्धि सेन शर्मा ने किया। श्री श्रीवास्तव के साथ-साथ पंजाब के डॉ. सुनील कुमार को साहित्य रत्न, आसाम की डॉ. मोनिका एवं महाराष्ट्र के डॉ. मधुकर देशमुख को राजभाषा, महाराष्ट्र के डॉ. अशोक को शिक्षक, लखनऊ के डॉ. कमलेश शुक्ला व हरियाणा की डॉ. पूनम रानी शर्मा को हिंदी सेवी सम्मान, प्रयागराज की डॉ. जया शुक्ला को विद्यावाचस्पति तथा डॉ. रमा सिंह को समाज श्री सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शरण शुक्ल ने किया। वाराणसी के डॉक्टर परमात्मा मिश्र एवं सोनभद्र के पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।