डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)गुरुवार को काश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों के लिए शनिवार की देर सायंकाल कैडिंल मार्च निकाल कर सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों श्रमिको ने पूरे नगर में भ्रमण किया और आतंकवाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए| प्राप्त जानकारी के अनुसार कैडिल मार्च शहीद स्थल से शुरुवात करके पूरे बाजार में निकाला गया और पुनः शहीद स्थल पहुंच कर शहीद मृतक आत्मा की शान्ति के लिए प्रभु से प्रार्थना की |
श्री द्विवेदी ने बताया की भारत माँ की रक्षा के लिए अपनी प्राण गवाएं जवानों का जब पार्थिव शरीर उनके गाँव तिरंगे में लपेटे हुए पहुचा तो जिसे देख गाँव ही नही, बल्कि पूरे देश के भारतवासियो की आँखे नम हो गयी। आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान का पुतला फूंकना व वीर गति को प्राप्त हुए नौजवानों के लिए श्रधांजलि का माहौल रुकने का नाम नही ले रहा।संस्था के माहमंत्री उत्तम मिश्रा ने भारत देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा की आतंकवाद को बढ़ावा व पनाह देने वाले पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही किये जाने की जरुरत है| इस दौरान सैकडो़ लोग मौजूद रहे|वही दुसरी तरफ स्थानीय सेक्टर बी रेकसहवां में रविवार को सैकड़ों युवाओं ने आतंकवादी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तथा आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया।इस दौरान युवकों ने कहा कि भारतीय जवानों पर पाकिस्तान द्वारा कायराना हमला अति निंदनीय है पूरा युवा वर्ग इस जानलेवा हमले से आक्रोशित है भारत के इन शहीद सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी| इस दौरान मनीष तिवारी ,धर्मेंद्र पाल, अजय चौहान , अनिल यादव , भरदुल विश्वकर्मा , भोला ठाकुर , राजू गुप्ता, मुस्तकीम अंसारी, रिंकू, आजाद, सोनू चौधरी, बबलू पटेल, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।