सोनभद्र (धीरज मिश्रा)जिले के रोबेर्टसगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बहुअरा रामलीला मैदान में यहां के सम्बंधित लेखपाल जे के गुप्ता द्वारा शिविर लगाकर किसान सम्मान निधि योजना की विधिवत जानकारी दी गयी ।
शिविर में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा ने बताया कि देश के किसानों का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए भारत सरकार की यह योजना अति लाभकारी है इस योजना के तहत हर किसान को 6000 रुपये वार्षिक देने की योजना है । जल्द ही पात्र किसानों को उनके बैंक खाते में पहली किस्त आवंटित होने वाली है । इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों को यह धनराशि कृषि कार्य मे अवश्य सहयोग प्रदान करेगी और किसानों का रुझान खेती की ओर अवश्य बढ़ेगा और किसान समृद्ध होगा किसानों की कर्ज लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी । भारत सरकार की यह पहल किसान हित मे सराहनीय है। इस शिविर में शम्भू पटेल, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, मुस्ताक, लालचंद, पप्पू सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
