विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती के पूजा की तैयारियां अंतिम दौर में

रामजियावन गुप्ता
-कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह होंगे
-जरहा क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों का अजीरेश्वर धाम में लगेगा कुम्भ
बीजपुर/सोनभद्र प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरहा के अजिरेश्वर महादेव प्रांगण में बिद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पूजा परिषदीय और मान्यताप्राप्त समस्त विद्यालयों के तत्वावधान में  रविवार को धूम धाम से मनाया जायेगा।
जरहाँ न्याय पँचायत प्रभारी मोहन मिश्र ने बताया कि इस भब्य कार्य क्रम का शुभारम्भ जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह करेंगें । न्याय पँचायत जरहा के समस्त बिद्यालयों  के शिक्षक सहित हजारों  बच्चे प्रत्येक वर्ष की भांति अजीरेश्वर धाम प्रांगढ में  एकत्रित हो कर  कार्य क्रम को सम्पन्न करेंगे ।
कार्य क्रम में सर्व प्रथम  माँ सरस्वती की पूजा बिधि विधान से करने के उपरांत विभिन्न  बिद्यालयों के छात्रों द्वारा  रँगा रंग मनोहारी  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी  आयोजित किए जाएंगे ततपश्चात माँ सरस्वती को समर्पित महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा ।इसके लिए शिवम संकल्प इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पाण्डेय सहित अजिरेश्वर महादेव पूजा समिति  के पदाधिकारियों द्वारा आगामी रविवार को होने वाले पूजा की तैयारी में जुटी हुई हैं इस बाबत आयोजक मंडल द्वारा बताया गया कि कार्य क्रम की भब्यता को देखते हुए लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है आयोजक मंडल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में इस तरह का अकेला और पूजा का इकलौता कार्य क्रम होता है एक आंकड़े के अनुसार जरहा न्याय पंचायत के परिषदीय और मान्यता प्राप्त कुल 110 विद्यालयों के हजारों बच्चों सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहेंगे ।मिली जानकारी के अनुसार  कार्य क्रम आधा दर्जन जनपद के उच्चा धिकारियों सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य विभूतियां उपस्थित रहेगी।

Translate »