34 वीं अन्तराज्जीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
राजा चंडोल बनवासी सेवा समिति के तत्वाधान में खेली गई 34 वीं अंतरराज्जीय वालीबाल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।फाइनल में राबर्ट्सगंज की टीम ने सिद्धिकला को हराकर खिताब पर कब्जा किया।इस मौके पर विजेता व उपजेता टीमों समेत विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।34 वीं अंतरराज्यीय वालीबाल प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत प्रदेश की कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया।इनके बीच नॉकआउट मैच के बाद आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में प्रयागराज, मुर्ता, राजा चंडोल इंटर कॉलेज लीलासी, ग्रेवाल सीनियर, अंबेडकर स्टेडियम ओबरा, सिद्धि कला, यंग स्पोर्टिंग क्लब रॉबर्ट्सगंज व बीजपुर की टीम ने मैच खेल कर सेमीफाइनल में चार टीमों अपनी जगह बनाई।इनमें ग्रेवाल, मुर्ता, राबर्ट्सगंज व सिद्धि कला की टीमों में सेमीफाइनल मैच खेला गया।सेमीफाइनल मैच में ग्रेवाल की टीम को सिद्धिकला ने तथा मुर्ता की टीम को राबर्ट्सगंज की टीम ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में राबर्ट्सगंज व सिद्धिकला के बीच हुए मुकाबले में तीन सेटों में राबर्ट्सगंज की टीम ने 25-23, 20-25 व 21-25 से जीत दर्ज की।फाइनल के रोमांचक मुकाबले का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष म्योरपुर शिवकुमार मिश्र ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ओम प्रकाश, मनोज मिश्र, कुलभूषण पांडे, अरुणोदय जौहरी, नंदलाल अग्रहरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, डॉ लखनराम जंगली, जयंत प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, बर्फी लाल, विरझन राम पनिका, मिथिलेश जायसवाल, रामकुमार यादव,बुद्धिनारायण यादव, विमल सिंह, देवनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।