शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)विद्युत विभाग विकास खण्ड तृतीय घोरावल के तीन दर्जन से अधिक संविदाकर्मी लाईनमैनो ने सामुहिक रूप से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार की लिखित शिकायत उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय घोरावल को पत्रक सौपकर दिया।
लाईनमैन संविदाकर्मियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के द्वारा कहा गया था कि महिने के हर पांच तारीख को वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन पिछले चार माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। हम लोग विवस होकर 33/11 के०वी० सबस्टेशन विसरेखी,शाहगंज, केवली, रानीतारा, घुवास,पसही लाईनमैन कार्य बहिष्कार की जानकारी विभाग को दे दिऐ हैं हम लोग जब तक रुका वेतन नही मिलता तब तक हम सब कार्य नही करेंगे। सेलफोन पर एस डी ओ रमाकांत रावत ने बताया कि संविदाकर्मी लाईनमैनो के कार्य बहिष्कार की जानकारी हमें मिली है पिछले चार महीने से ठेकेदार के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है इस बाबत ठेकेदार से बात हुई हैं जल्द ही भुगतान करा दिया जाएगा।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					