विंढमगंज/सोनभद्र (प्रभात कुमार)विकासखंड दुध्दि अंतर्गत न्याय पंचायत बूटबेढवा अंतर्गत 3 ग्राम पंचायत मुडीसेमर सलैयाडीह धरतीडोलवा के समस्त प्राइमरी विद्यालय व उच्च प्राइमरी विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने नीति आयोग के तहत बाल मेला एवं प्रदर्शनी उड़ान का कार्यक्रम न्याय पंचायत संसाधन केंद्र बुटबेढ़वा के ग्राउंड में आज दोपहर के बाद पहुंचे ए बी एस ए दुध्दि ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एबीएसए आलोक कुमार ने मौजूद छात्र छात्राओं व अध्यापकों समेत अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विंढमगंज के क्षेत्र में उच्च प्राइमरी विद्यालय व प्राइमरी विद्यालय विंढमगंज के इस ग्राउंड में जब से इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय शासन के द्वारा स्वीकृत किया गया है तब से यह विद्यालय दिन प्रतिदिन अपनी प्रतिभा में निखार होता चला जा रहा है अध्यापक गण व गुरुजनों के अथक प्रयास वह मेहनत से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अंदर दबी हुई प्रतिभा अब धीरे-धीरे निखर रहा है
तथा इलाके में अपना नाम रोशन करने जा रहा है तत्पश्चात छात्र और छात्राओं ने मौजूद अतिथि गणों को शुभ स्वागतम के गीत से भाव विभोर कर दिया तथा छात्रा रितिका व सुहानी ने जीना है तो पापा शराब मत पीना के भाव नृत्य व गाने पर मौजूद दर्शक दीर्घा में अभिभावकों व गुरुजनों के आंखों में आंसू आ गया जिस पर सारे अभिभावकों ने यह शपथ लिया कि अब शराब किसी भी दशा में नहीं पिएंगे तत्पश्चात मौजूद छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुति कर दीर्घा में मौजूद लोगों से खूब वाहवाही बटोरी वहीं कई विद्यालयों के प्रतिभागी से बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल व t.l.m. प्रतियोगिता का परिचय दिया ताकि समाज में फैली कुरीतियां बुराई साफ-सफाई पर भी प्रकाश डाला इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान बूटबेढवा पवन कुमार रजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान धरतीडोलवा सहित एबीआरसी नीरज कनौजिया शैलेश मोहन के साथ-साथ नीति आयोग के दुद्धी ब्लॉक मुटीवेटर अंशुमान मौजूद थे तथा विद्यालय के अध्यापक राजकमल यादव विकास सिंह राहुल रंजन रामकुमार अंजू रानी सुधीर शाहनवाज हुसैन संगीता सविता सुनीता सीता बहन जी के साथ साथ सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद थे।