स्वदेशी और मतदान राष्ट्र हित मे जरूरी है – योग गुरु अजय कुमार पाठक

सोनभद्र।आज सोनांचल सेवा समिति/भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत सभी लोगो ने सत प्रतिशत सत मतदान करने और स्वदेशी की क्रान्ति को जन जन तक पहुचाने और भारत मे उत्पन्न और निर्मित कुटीर उद्योग से बनी उत्पाद को खरिदने के उद्देश्य से “सोनांचल संकल्प दिवस” में लोगो को सहभोज करा कर लोगो सामूहिक संकल्प लिया।अशोक यादव ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है और मजबूत लोकतंत्र के लिए सबको अपने मत का उपयोग करना चाहिये । 

image

योग गुरु अजय कुमार पाठक ने सबको लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत सभी को अपना मत देना चाहिये और राष्ट्र की रोजगार की व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्वदेशी उपयोग पर सबको संकल्प दिलाया । जिसमे छात्र नेता पवन यादव, दिनानाथ शर्मा,शुशील कुशवाहा,तनवीर आलम,फरहान अहमद,सादाब,निशान्त ,उषा शर्मा,पुष्पा दुबे,इमरान खान,शमसेर खान, शारदा कुमारी,सोनम पाठक(छात्रा) ।

Translate »