गांधी के शहादत दिवस पर सांंसद गांव नगवां में लगा मेला

@भीमकुमार

image

दुद्धी।  ग्राम स्वराज्य समिति के तत्वाधान में बुधवार को नगवा गांव में आदिवासी महासम्मेलन के जरिये क्षेत्र के  गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सांंसद गांव नगवां के शहीद स्तंभ के समीप लगे मेले में आसपास के गांवों से सैकड़ों आदिवासियों वनवासियों का जमावड़ा हुआ। यह कार्यक्रम बीते कई वर्षों से समाज सेवा के लिए कार्य करने वाले महेशानंद भाई की संयोजक में आयोजित किया जाता है।

image

जिसके माध्यम से क्षेत्र के गुमनाम सुराजियों का नाम इतिहास के पन्नों में अंकित कराने की मांग के साथ आदिवसियों के हक़ हकूक के लिए आवाज बुलंद किया जाता है। अब तक इस कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के तमाम स्वयं सेवी संघटनों से ताल्लुक रखने वाले समाजसेवियों के साथ कई राजनेताओं ने इसमें शिरकत कर चुके है।

Translate »