डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी) स्थानीय चौकी क्षेत्र के अघोर सेवा सदन चौराहे पर बोलेरो सवार ने बाइक सवार को मारा धक्का ,बाईक सवार हुआ गंभीर रुप से घायल|
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सायं सात बजे चोपन की तरफ से बाईक सवार रणधीर (28) निवासी घोरावल जो डाला की तरफ जा रहा था की अघोर सेवा सदन पहुचते ही रेनुकोट की तरफ से आ रही बोलेरो चालक चौराहे पर अचानक दुसरे लेन घुम गया जिससे बाईक सवार को सीधी टक्कर मार दी,टक्कर इतनी तेज थी की बाईक सवार बाईक सहित कुछ दुर जा गिरा|
दूर्घटना होते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और दूर्घटना की सुचना डाला पुलिस को दी |दुसरी तरफ भीड़ को जमा होते देख बोलेरो सवार बोलेरो लेकर भागने लगा जिसे डाला पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया ,घायल युवक घोरावल में राहुल टिफिन सर्वीस को चलाता है|घायल युवक को डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह द्वारा इलाज हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया,जहॉ चिकित्सको ने घायल रणधीर को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिलाअस्पताल रेफर कर दिया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

