@भीमकुमार
दुद्धी। पंडित दिनदयालउपाध्याय पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बघाडु में पशु शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान डॉ प्रदीप सिंह उपमुख्य पशुचिकित्सा ने पशु पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालक समय रहते पशुओं की देखरेख की जाए और इलाज कराएं तो पशु पालक नुकसान से बच सकता हैं। साथ ही अच्छी आमदनी भी कर सकते है। पशुबीमा योजना, पशु ऋण योजना, पशुपालन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ललित सिंह ने गौ पूजा कर पूजन अर्चन कर किया और सभी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नए योजनाओं का लाभ लेना है तो सम्बन्धित जानकारियां लेकर विभाग से संपर्क में रहे ताकि लाभ मिल सके। वही डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि कुल 415 पशुओं का इलाज कराया गया जिसमें 360 गाय को कृमिनाशक दवा दिया गया। 20 भैंस,200 बकरियां,30 बकरे का भी इलाज किया गया। पशु शिविर में म्योरपुर,बभनी,पिपरी,हाथीनाला,दुद्धी, बघाडू,डीबुलगंज से अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


