*ग्राम पंचायत नौडीहा में सचिव के ट्रासफर के बाद से नही खुला खाता
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-चोपन ब्लाक के ग्राम पंचायत नौडीहा में लगभग तीन माह से ग्राम विकास अधिकारी द्वारा खाता नही संचालन करने से शौचालय निर्माण पर लग गया ग्रहण बता दे कि उक्त ग्राम पंचायत में लगभग तीन माह पूर्व ग्राम विकास अधिकारी का ट्रासफर कर प्रियंका यादव को उक्त ग्राम पंचायत का चार्ज दे दिया गया है लेकिन तीन माह बाद भी उक्त ग्राम पंचायत का खाता ट्रासफर सचिव द्वारा नही किया गया जिससे उक्त ग्राम पंचायत में विकास कार्य बाधित है यही नही उक्त गांव जब जिला पंचायत राज अधिकारी का दौड़ा हुआ तो शौचालय निर्माण पूर्ण नहीं होने पर अधिकारी द्वारा निधि प्रथम खाता संचालन पर रोक लगा दिया गया जबकि ग्राम प्रधान पूनम देवी का कहना है की जब से हमारे गांव में ग्राम विकास अधिकारी का ट्रासफर हुआ है उसके बाद से कोई भी सरकारी खाता नही संचालन वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी द्वारा नही किया जा रहा है वावजूद हमने 44 शौचालय का धन पूर्व में निकाला था और आज 90 शौचालय पूर्ण है इधर दुकानदारो ने भी उधार समान देने से मना करने पर गांव में शौचालय निर्माण पर ग्रहण लग गया वही इस सम्बंध में सहायक पंचायत विकास अधिकारी अजय सिंह का कहना है कि बैंक में हस्ताक्षर भेजवा दिया गया है वैसे इसकी पड़ताल करा लेते है बता दे कि उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी पर पूर्व में ग्राम पंचायत हर्रा के प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत से हटाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखित दे चुके है वावजूद उक्त ग्राम सचिव द्वारा अपने रवैये में सुधार नही लाया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायतों का विकास शासन के मंशा के अनुरूप नही हो पा रहा है