सोनभद्र। युवक मंगल दल कार्यकर्ताओ ने घोरावल ब्लॉक के जड़ेरुआ में विगत कई दिनों से क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण को लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।सरौली से खैराही मार्ग के बीच जड़ेरुआ के मुख्य मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।गांव के लोगो के द्वारा पुलिया पर जुगाड़ से बांस बल्ली लगाकर आने-जाने की व्यवस्था की गई थी
लेकिन ग्रामीणों का यह तरीका भी काम नही आया और कई लोग गिरकर घायल हो गए।उस मार्ग पर करीब पांच विद्यालय के हजारो छात्रों का आवागमन है जिनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
घोरावल ब्लॉक के प्रभारी मनोज दीक्षित,डॉ0 भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रमोद गिरी व सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ ने कहा कि जहां केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा खोज-खोज कर सड़क निर्माण किया जा रहा है वैसे में इस मुख्य मार्ग पर मरम्मत का कार्य भी न किया जाना विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की पोल खोल रहा है।आये दिन स्कूली बच्चो को इस क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से हादसों का शिकार बनना पड़ रहा है।और कहा कि यदि जल्द ही जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान नही किया गया तो बीस गांव के लोग इस बार के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।वही स्कूली छात्रों ने जनपद के युवा जिलाधिकारी से समस्या के निदान की मांग की है।उक्त अवसर पर सत्येन्द्र भारती, राजेन्द्र,राम बाबू,राजीव यादव,संतोष,श्याम सुन्दर, जग्गन यादव,रमेश यादव,रामनाथ,प्रमोद,रामनाथ भारती,बिरजू पटेल,बिमलेश भारती समेत सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र उपस्थित रहे।