अगोरी में अण्डर ग्राउण्ड रेलवे पुलिया दुर्घटना को दे रहा दावत

गुरमा/ सोनभद्र (मोहन गुप्ता) चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत अगोरी स्टेशन रेलवे क्रासिंग स्थित सन् २०१६ दिसम्बर से अण्डर ग्राउण्ड रेलवे पुलिया का निर्माण कार्य चालू कराया गया था जो जो रेलवे क्रासिंग पूरब १०० मीटर और पाश्चिम १०० मीटर मुख्य सङक समेत १५ मीटर गहराई तथा १२ मीटर चौङाई खोद कर अधूरा निर्माण कर छोङ दिया गया है।
image

जो मारकुण्डी गुरमा जिला कारागार मुख्य सम्पर्क मार्ग गढ्ढो में तब्दील होने से आये दिन सङक दुर्घटना के साथ अधूरा अण्डर ग्राउण्ड पुलिया से भी हमेशा खतरा बना रहता है।जब कि इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने सम्बन्धित अधिकारियों समेत इलाहबाद उत्तर माध्य रेलवे विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में भी डाला जा चुका है।फिर भी  दो वर्ष बीतने के हुए  लेकिन आज अण्डर ग्राउण्ड रेलवे पुलिया का निर्माण कार्य चालू नहीं कराया गया ।रेलवे विभाग भी आज तक इस कार्य के प्रति मुक दर्शक बना बङे हादसे का इन्तजार कर रहा है।इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित है।

Translate »