*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में सतर्कता विभाग द्वारा मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर सुबह 6:00 बजे सोन शक्ति स्टेडियम से एकता दौड़ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर अन्य सहअतिथियों के साथ लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, के सी त्रिपाठी, एच एच पी श्रीवास्तव, शशि चंद्रा, एन के सिंह, पी के साबत, सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एस सी श्रीवास्तव, सीआईएसएफ़ के सहायक समादेष्टा सुशील कुमार, देव चंद, विभिन्न यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं महिलाएँ शामिल थे ।
एकता दौड़ सोन शक्ति स्टेडियम से प्रारंभ होकर कॉलोनी परिसर के सेक्टर 6, केन्द्रीय विद्यालय, हॉस्पिटल, शिव मंदिर, सेक्टर 4, परियोजना प्रमुख आवास, इक्जिक्यूटिव क्लब, मान सरोवर शॉपिंग आदि विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः सोन शक्ति स्टेडियम में पहुँच कर समाप्त हुआ । इस कार्यक्रम में परियोजना के अधिकारीगणों, कर्मचारियों, आवासीय परिसर की महिलाएँ, सीआईएसएफ़ के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न सहयोगी संस्थानों के लगभग 500 लोगों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ सभी रिहंद वासियों को हिंदी तथा अँग्रेजी दोनों ही भाषाओं में दिलवाई ।
सीआईएसएफ टीम के पैदल मार्च का संयोजन सहायक समादेष्टा सुशील कुमार तथा एनटीपीसी के पैदल मार्च तथा एकता दौड़ का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव एवं अनित कुमार ने किया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार एवं मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
