
शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)कस्बे में इमाम हसन, हुसैन की याद में चेहल्लुम का त्योहार मुस्लिम समाज के द्वारा मनाया गया। मोहर्रम (मातम) के पर्व के चालीस दिन के उपरांत रात्रि में ताजिया निकालकर चौक में जुलूस निकालकर रखा गया और सामुहिक रूप से मदरसे एवं जगह-जगह पर लंगर कमेटी के द्वारा चलाया गया।
और सांयकाल दुर-दुर ग्रामीण क्षेत्र से आए अखाड़े किंगरी, भदोही, हेउती,पापी मुसलमान भाइयों के द्वारा तरह-तरह के खेल का प्रदर्शन प्रा०वि० शाहगंज पर किया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले अखाड़े को समाजवादी पार्टी के पुर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के द्वारा सम्मान व पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह पटेल ने किया और मुश्लिम भाईयों ने सांयकाल ताजिया को कर्बला ले जाकर सुपुर्दे खाक किया गया। जुलूस में कमेटी के मूसा अँसारी, मुनन्न खाँ,जलील खाँ,अनवर खाँ, बाबू हाशमी, मन्ना खाँ, रसूल खाँ, रईश खाँ,ईरशान खाँ, सर्फराज अंसारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

