अनपरा/सोनभद्र शक्तिनगर से वाराणसी को चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस हर दूसरे दिन निरस्त होने के कारण उर्जांचल के हजारों जनता हलकान व परेशान है।
रेलवे को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है।करोड़ो का राजस्व देने बाला शक्तिनगर, अनपरा,कृष्णशीला सिंगरौली रेलवे आज रेल यात्रा से मरहूम है।उर्जांचल के कई राजनैतिक,सामाजिक संगठन के जदोजेहद के बाद इंटरसिटी ट्रेन सौगात में मिली ।पर आज स्थिति इतनी बतर हो गई है।आठ से दस घंटा लेट के वजह आये दिन निरस्त करनी पड़ रही है।अनपरा से कभी कभी पंद्रह घण्टे में भी वाराणसी नही पहुँच पा रही है।नीचे से ऊपर तक कोई कुछ बोलने को तैयार नही है।इस मामले को लेकर सिगरौली दौड़े पर आये हाजीपुर के जीएम को भी अवगत लोगों ने कराई फिर भी कोई सुधार नही हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
