सोनभद्र(रवि पांडेय) जनपद के एकमात्र मुख्य पोस्ट ऑफिस रावर्ट्सगंज में दुर्व्यवस्थाओं के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस मुख्य पोस्ट ऑफिस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आधार केंद्र का उद्घाटन किया गया था लेकिन यहां पर आधार की सुविधा उपलब्ध नहीं है , डाक कर्मी काम नही करते हैं और कम्प्यूटर ऑपरेटर ऑफिस में सर्वर नहीं है नेट नहीं है कह कर काम प्रभावित करते है। जिससे काफी असुविधा का सामना ग्राहकों को करना पड़ता है इतना ही नहीं खाताधारकों को यह पता ही नहीं चल पाता है कि उनके खाते में कितना पैसा है । डाक कर्मी खाता धारकों की इंट्री नहीं करते हैं और न ही प्रिंट करते है।
सोनभद्र के मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने समाजवादी पार्टी द्वारा अनियमितताओं को एकर विरोध प्रदर्शन किया गया । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सिर्फ पोस्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस का ढिंढोरा पीटती है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है यहां पर अनियमितताओं का भंडार है अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं और सारा खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					