भाजपा पिछड़ा मोर्चा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन रामलीला मैदान में सम्पन्न

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक मोर्या  के नेतृत्व में नगर मे स्थित रामलीला मैदान में आहूत की गई।

image

जिसमें मुख्य अतिथि मड़िहान के विधायक रमाशंकर पटेल व विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा पूर्व विधायक व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा माननीय गोविंद यादव लोकसभा के विस्तारक माननीय राजेश जी सदर ब्लॉक प्रमुख अशोक पटेल जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद और अमरनाथ पटेल  जिला उपाध्यक्ष उदय नाथ मौर्या उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पटेल ने किया ।

image

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मड़िहान के विधायक रमाशंकर पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें पिछड़ों के सम्मान स्वाभिमान अधिकार के लिए हमेशा कार्य करती है सबका साथ सबका विकास का नारा भारतीय जनता पार्टी ने दिया उसी के नियमित अपने वादे को पूरा करते हुए पिछड़ों का उत्थान के लिए केंद्र की सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ों के लिए कई लाभकारी योजनाएं को शुरू किया जिससे वह भी मुख्यधारा से जुड़कर समाज में अपना स्थान स्थापित कर सके पिछड़ा वर्ग के सभी कार्यकर्ता यह दृढ संकल्प लिए है कि 2019 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पिछड़ा वर्ग के सभी कार्यकर्ताओं ने लिया है और हमारा समाज इस कार्य को करने के लिए तन मन धन से तत्पर है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए सम्मान की बात है कि देश के प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से हैं और प्रदेश में पिछला समाज के बारे में अगर कोई सोचता है तो वह भारतीय जनता पार्टी है जो पिछडे समाज के विकास और उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है अभी हाल में ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग गठित करने का काम किया है पिछड़ा वर्ग का हित भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है ।

image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के सह संयोजक वकिसान मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री गोविंद यादव और पूर्व विधायक व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के लोकसभा के चुनाव मे 73 सांसद उत्तर प्रदेश से जीतकर गए थे लेकिन 2019 के लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश से अपील की है कि इस बार कम से कम 74 सांसद बनाना है उन्होंने एक नारा दिया है कि मोदी जी की दूसरी पारी पिछड़े वर्ग की जिम्मेदारी । नेताद्वय ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र भाई मोदी जी ना होते तो  आज गरीबों के बैंक खाते आवास शौचालय गैस कनेक्शन मुफ्त नही मिल पाते आजादी के बाद से पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग होती है आज पिछड़ा वर्ग की शासन-प्रशासन नौकरियों में बड़ी हिस्सेदारी है प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र भाई मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया है उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस होती तो यह आयोग कभी ना बन पाते ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अशोक मौर्य ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के सभी कार्यकर्ता पूरे तन मन धन से 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से अगले बार से अधिक इस बार 74 सांसद देकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बना कर बचे हुए विकास कार्यों को और प्रगति दिलाने में अपना सहयोग देंगे जिससे हमारा देश जो आज देसी नहीं विदेशों में भी आर्थिक स्थिति में मजबूत होता जा रहा है वह नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री बनने के बाद आर्थिक स्थिति में विश्व नंबर एक का स्थान प्राप्त कर देश का मान सम्मान और गौरव प्राप्त होगा और कहां की कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत रावत पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री आनंद पटेल पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता मंडल अध्यक्ष नरसिंह पटेल, संजय जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, मनीष अग्रहरी, मंजू गिरी, उमेश पटेल, सुरेंद्र मौर्या, छोटू पटेल, विमलेश पटेल, अविनाश पटेल, बलराम सोनी,  महेंद्र पटेल, मनीष पटेल, अमित पटेल, रामकेश विश्वकर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Translate »