कृषि और पशु पालन में है स्वाभिमान और रोजगार के अवसर
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रनटोला में सोमवार को प दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेला का आयोजन कर पशु पालकों को पशु सुरक्षा ,दूध उत्पादन ,और टीकाकरण ,बंध्याकरण,सामान्य चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी और पशुओं के स्वास्थ्य की उत्तम देख रेख कर स्वास्थ्य रखने वाले कमलेश को प्रथम सुनील यादव को दुतीय तथा ईश्वरीय को तृतीय पुरस्कार के अलावा सात पशु पालकों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मान सिंह ग्राम प्राधान दिनेश जायसवाल ने कहा कि कृषि और पशुपालन के जरिये गांव में रोजगार मिलने की संभावना ज्यादा है।इससे आप का कूद का स्वाभिमान भी बढ़ता है।कहा कि आदिम जमाने से दोनों एक दूसरे के पूरक रहने से भारत समृद्ध देश रहा है।इस दौरन पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर विवेक कुमार सरोज,जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गौड,सुधीर कुमार, सुनील यादव, राधे कृष्ण यादव,राजकुमार, कलावंतीया, सुंदरी,हरबंश राज बलि सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।