*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में देश से भ्रष्टाचार को दूर करने के उद्देश्य से सोमवार को सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया । शुभारंभ अवसर पर परियोजना के प्रशासनिक भवन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की प्रतिज्ञा दिलाई । श्री मुखर्जी ने उपस्थित लोगों को सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन, रिश्वत न लेना न देना तथा जनहित में कार्य करने हेतु सभी से आग्रह किया । उन्होने कहा कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा साबित होती है । उन्होने विश्वास जताया कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबन्धित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है । इसके लिए प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे हर समय सत्यनिष्ठा व ईमानदारी के उच्च मानक बनाए रखने के लिए वचनबद्ध होना चाहिए साथ ही साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए । इसी कड़ी में प्लांट परिसर में स्थित सेवा भवन में रंजन कुमार महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ने अधिकारियों व कर्मचारियों को तथा धनवंतरी चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कृष्णा मल्ल ने चिकित्सकों व सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव ने एनटीपीसी रिहंद कर्मचारियों एवं एसोसिएट्स के प्रतिनिधियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं परियोजना में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना में 29 अक्टूबर 2018 से 03 नवंबर 2018 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनटीपीसी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों, सभी एसोसिएट्स, सीआईएसएफ़ कर्मियों व उनके परिजनों के साथ-साथ, आवासीय परिसर एवं उनके आस-पास के स्कूलों के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी । इसके अलावा संविदाकारों के लिए एक संविदाकार सम्मेलन एवं डोड़हर बीजपुर एवं सिरसोती के बीच सेमिनार आयोजित किया जाएगा । इसी कड़ी में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम का संयोजन प्रशासनिक भवन में वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एस सी श्रीवास्तव, सेवा भवन में वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड एम) सौरभ कुमार तथा धन्वंतरी चिकित्सालय में सहायक प्रबंधक राजभाषा व जनसंपर्क मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
उक्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक ए के चट्टोपाध्याय, एम रमेश, अपर महाप्रबंधक के एस मूर्ति, अनुराग शुक्ल, एच के वर्मा, ई नन्द किशोर, पी के साबत, डॉ0 रेनू सक्सेना, डॉ0 मुकुल सक्सेना, डॉ0 ए के ठाकुर, देबाशीष मंडल, विभिन्न यूनियन एशोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ परियोजना के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					