सोनभद्र।आज भारतीय जनता पार्टी शाहगंज मंडल की एक आवश्यक बैठक शाहगंज सब्जी मंडी समिति स्थल पर आयोजित की गई।
बैठक के मुख्यातिथि विधान सभा प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता जी ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के विषय मे विस्त्रित जानकारी देते हुए सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी भी दिया।जिसमें अभी 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर रन फ़ॉर यूनिटी के कार्यक्रमके लिये छोटू पटेल को संयोजक बनाया गया।
इसीप्रकार झांसी की रानी के जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम के सयोंजक सुरेश सिंह को बनाया गया।वाल रायटिंग के लिए अशोक पांडेय जी को, बूथ ब्यवस्था संयोजक अविनाश पटेल जी,पदयात्रा के लिए चन्द्रकांत जी को,मोटरसायकल जुलूस के लिये अशोक जी,को जिम्मेदारी दी गई।मुख्य अतिथि मुरारी गुप्ता जी ने कहा कि जो कार्यक्रम छेत्र व प्रदेश नेतृत्व से मिल रहे है उसको सफलता पूर्वक करना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए सभी कार्यक्रमो को सभी निर्धारित स्थल पर सम्प्पन करना और इसकी मॉनिटरिंग करना सभी सयोजको का कार्य और जवाबदेही निर्धारित होगी।बैठक की अध्यक्छता कर रहे मंडल अध्यक्ष नार सिंह पटेल ने कहा कि हमसभी कार्यकर्ता देश की सबसे बड़ी पार्टी के अंग है इसलिए विगुल बज चुका है हमसबको लगकर फिर एक बार आदरणीय मोदी जी को प्रधानमंत्री बंनाने में अपना अहम योगदान देना है।बैठक में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश शर्मा ,रविन्द्र सिंह,मीडिया सयोजक बृजेश श्रीवास्तव,श्यामसुंदर मिश्र ,अवधविहारी,आईटी सेल,संतोष वर्मा,आलोक पटवा,धर्मेंद्र सिंह सहित सभी सेक्टर सयोजक, महामंत्री,मंडल उपाध्यक्ष मंत्री महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंजू केशरी सहित सभी लोग उपस्थित रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

